Home » , , , , , , » पहली बार कैमरे के सामने प्रकाश झा - Prakash Jha for the first time on camera

पहली बार कैमरे के सामने प्रकाश झा - Prakash Jha for the first time on camera

प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है. प्रकाश झा ने इस फिल्म में पहली बार कैमरे के सामने  एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे।

प्रकाश झा भले ही 32 साल तक कैमरे के सिर्फ पीछे रहे, लेकिन अब उनका इरादा एक्टिंग को आगे भी बरकरार रखने का है, बशर्ते उनके लायक कोई भूमिका मिले। प्रकाश झा ने फिल्म के प्रचार के दौरान कहा, "अगर मेरे लायक कोई भूमिका हुई तो ज़रूर करूंगा... मैंने 'जय गंगाजल' में भी अभिनय इसीलिए किया, क्योंकि यह रोल मेरे लायक था..."

हालांकि प्रकाश झा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह खुद ही की फिल्मों में अभिनय करते रहेंगे, या अन्य फिल्मकारों की फिल्मों में भी एक्टिंग करेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में तिग्मांशु धूलिया, अनुराग कश्यप, करण जौहर जैसे कई फिल्मकार गाहे-बगाहे बड़े पर्दे पर नज़र आते रहे हैं।

Keywords :प्रकाश झा,जय गंगाजल,अभिनेता प्रकाश झा, प्रियंका चोपड़ा, Prakash Jha, Jai Gangajal, Actor Prakash Jha, Priyanka Chopra


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.