Home » » देखें 'लव गेम्स'का ट्रेलर-Love Games Trailer

देखें 'लव गेम्स'का ट्रेलर-Love Games Trailer


फिल्मकार महेश भट्ट ने बुधवार को फिल्म 'लव गेम्स' का पोस्टर रिलीज किया था। महेश भट्ट ने फिल्म का फस्र्ट पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन लिखा, 'एक सेकेंड के लिए अपनी सांसें थामिए और देखिए आपको क्या प्रभावित करने वाला है। ' पोस्टर में पत्रलेखा काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म में पत्रलेखा के अलावा गौरव अरोड़ा और तारा आलिशा बैरी भी हैं। इसके बाद गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। यह फिल्म रोमांटिक थ्रिलर है। पहले ट्रेलर में एक लड़का और दो लड़कियों के बीच भरपूर रोमांस दिखाया गया है। ट्रेलर से फिल्म की कहानी बयान हो रही है। एक लड़का और लड़की शादीशुदा कपल को तोडऩे की योजना बनाते नजर आ रहे हैं। उनकी नजर में लव एक गेम की तरह है, जिसमें आप एंटर तो कर लेते हैं, लेकिन इससे बाहर निकल नहीं पाते फिल्म के डायलॉग बेहद बोल्ड हैं। लिप-लॉक के सीन हैं, तो बेडरूम सीन भी फिल्म के प्रति आकर्षण बढ़ाते हैं। विक्रम भट़्ट निर्देशित इस फिल्म में पत्रलेखा, गौरव अरोरा और तारा अलीशा बेरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म आठ अप्रेल को रिलीज होगी।






देखें 'लव गेम्स'का  ट्रेलर-Love Games Trailer
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.