मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
नई दिल्ली। एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर के तलाक का केस सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश होगी। करिश्मा कपूर और उनके पति को आज कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया गया है। करिश्मा कपूर कोर्ट पहुंच गई हैं।
करिश्मा और संजय के बीच तलाक का मामला इससे पहले मुंबई की एक कोर्ट में चल रहा था। मामला अंत तक पहुंचता इससे पहले दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इस बीच संजय ने कोर्ट से अपील की कि मामले को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए, क्योंकि मुंबई में उनकी जान को खतरा है।
अब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को समझौते के लिए संभावित शर्तें तैयार कराने को कहा है। साथ ही कहा है कि मुंबई के बजाय सुप्रीम कोर्ट में सुलह की कोशिश हो। करिश्मा कपूर ने हाल ही में अलग रह रहे अपने पति संजय कपूर और अपनी सास के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि करिश्मा और संजय आपसी सहमित से तलाक लेने वाले थे। लेकिन नवंबर 2015 में अचानक करिश्मा ने तलाक की अपील से अपनी मंजूरी वापस ले ली। करिश्मा का कहना था कि तलाक की अर्जी देते समय जो फाइनेंनशियल कमिटमेंट उनके पति संजय कपूर और उनके बीच हुए थे, वो उन्हें पूरे नहीं किए हैं। इसके बाद फिर संजय कपूर कोर्ट पहुंचे हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि करिश्मा ने उऩसे सिर्फ पैसों के शादी रचाई। इसके बाद करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने कहा कि वो कपूर हैं उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
करिश्मा पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, पति से होगी सुलह की कोशिश-Karisma Kapoor Reaches Supreme Court In Delhi

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.