अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनके परिवार ने हमेशा जीवन में उन्हें शक्ति प्रदान की है.
फरहान और उनकी कंपनी फरौत मीडिया (संगीत नवोन्मेष, प्रकाशन और प्रतिभा विकास कंपनी) संगीतकार कल्याण बरुआ के सहयोग से एक विशेष गीत ‘वी आर आल आन द गुडसाइड' जारी करने वाले हैं.
जीवन में मां, बहन अथवा कुछ समय पहले अलग होने वाली पत्नी अधुना सहित उनके जीवन मे महिलाओं के महत्व के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘जीवन में महिलाओं के स्थान और महत्व का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है...वह हमेशा आपके समर्थन में रहती है. महिलाओं ने जीवन में हमेशा प्रोत्साहित किया है. वह हमेशा ईमानदार होती है और एक स्थिर परिवार में, यह आपका परिवार ही है जो हमेशा आपको शक्ति देता है.'
गीत का हवाला देते हुये उन्होंने कहा, ‘मैं इस अंतरराष्ट्रीय मुहिम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं. इस साल हम फरौत मीडिया का एक गीत जारी कर रहे हैं. इस गीत के जरिये हम समानता....की बात कर रहे हैं.' ‘भाग मिल्खा भाग' के अभिनेता ने बताया कि वह महिलाओं पर आधारित फिल्मों के लिए हमेशा नया विचार लाने का प्रयास करते हैं.
Keywords : Womens Day ,Farhan Akhtar , Farkhan Akhtar MARD ,Farhan Akhtar Songs , Womens Day Music, importance of women, importance , women
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.