Home » , , , , , , , , » फैन से इंप्रेस हुए शाहरुख , दिया नौकरी का ऑफर - SRK was impressed by Fan, King Khan Offer a Job

फैन से इंप्रेस हुए शाहरुख , दिया नौकरी का ऑफर - SRK was impressed by Fan, King Khan Offer a Job


सुपरस्टार शाहरुख खान की नई फिल्म फैन काफी चर्चे में है। हालही में इस फिल्म का 'जबरा फैन 'गाना जो 6 भाषाओ में रिलीज़ हुआ था को भी लोगो में खूब पसंद किया ।आलोचक और उनके प्रशंसकों के बीच में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है वहीं यशराज फिल्म्स भी इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए कुछ दिलचस्प वीडियो के साथ सामने आ रहा है लेकिन इन सबके बीच शाहरूख के एक फैन ने ऐसा कारनामा किया जिसे सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि शायद यहीं है शाहरुख का असली फैन।

शिवम जेमिनी नाम के यह शख्स जो अपने आप को शाहरुख का बहुत बड़ा प्रशंसक बताते हैं ने फिल्म फैन के ट्रेलर को अपने खास अंदाज में पेश किया। इस ट्रेलर में शिवम ने अपने आपको फैन की भूमिका में रखते हुए ट्रेलर को एक जीवंत अंदाज में पेश किया और इस ट्रेलर को शाहरूख को ट्वीट कर दिया। शाहरुख ने भी शिवम की इस काबिलियत को सलाम करते हुए अपने स्टूडियो में वीएफएक्स आर्टिस्ट के तौर पर नौकरी की पेशकश रख दी। इस ऑफर से गदगद शिवम ने बताया कि वो कोई प्रोफेशनल वीएफ्एक्स आर्टिस्ट नहीं है और यह वीडियो उन्होंने केवल शाहरुख को धन्यवाद देने के लिए बनाया था। गौरतलब है कि इस फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में है। वह इस फिल्म में सुपरस्टार आर्यन और फैन गौरव के साथ ही डबल रोल में दिखाई देंगे। शाहरुख ने गौरव के मेकअप के लिए खास तौर पर हॉलीवुड के एक मशहूर मेकअप आर्टिस्ट का सहारा लिया गया था। यह मेकअप आर्टिस्ट ब्रैड पिट द्वारा अभिनीत क्यूरिस केस ऑफ बेंजामिन बटन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Keywords :   King Khan ,Offer a  Job  , Fan, Shahrukh Fan, shahrukh khan, twitter, VFX artist, Bollywood, Bollywood news

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.