Home » » मेरा पीछा करना छोड़ दो-वरुण धवन-Varun Dhawan Gives Some Unruly Fans A Piece Of His Mind

मेरा पीछा करना छोड़ दो-वरुण धवन-Varun Dhawan Gives Some Unruly Fans A Piece Of His Mind



मुंबई। हर स्टार चाहता है कि उसके ढेरों फैन्स हों, लेकिन कई बार फैन्स परेशानी का सबब भी बन जाते हैं। ऐसी ही एक अजीब स्थिति में हाल ही में वरुण धवन ने अपने आप को पाया, जो कुछ दिनों पहले फिल्म 'ढिशुम' की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटे हैं। वरुण के एक करीबी ने बताया कि कुछ फैन्स ने उन्हें बहुत परेशान कर रखा था। पिछले कुछ दिन से वरुण जहां-जहां जा रहे थे, ये फैन्स वहां-वहां पहुंच रहे थे। फैन्स का ये ग्रुप लगातार वरुण की गाड़ी का पीछा कर रहा था। वरुण की नजर भी इन पर थी। इसलिए वरुण ने इनके साथ फोटो खिंचवाई। लेकिन इसके बावजूद इन्होंने वरुण का पीछा करना बंद नहीं किया। एक बार फिर आलिया और वरुण की क्यूट जोड़ी आएगी इस फिल्म में नजर शनिवार की रात को वरुण धर्मा प्रोडक्शन से निकल रहे थे, तब भी ये फैन्स वरुण का पीछा करने के लिए तैयार खड़े थे। ये देख वरुण के सब्र का बांध टूट गया। वरुण इन फैन्स के पास गए और बोले- अगर तुम लोग सच्चे फैन्स हो तो मेरा पीछा करना छोड़ दो।



मेरा पीछा करना छोड़ दो-वरुण धवन-Varun Dhawan Gives Some Unruly Fans A Piece Of His Mind
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.