Home » , , , , » ‘झलक दिखला जा’ के बाद किस शो की जज बनेंगी माधुरी ? - madhuri dixit to judge a dance show

‘झलक दिखला जा’ के बाद किस शो की जज बनेंगी माधुरी ? - madhuri dixit to judge a dance show


बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित नृत्य प्रारूप के आगामी संस्करण ‘सो यू थिंक यू कान डान्स’ में निर्णायक मंडल के तीसरे सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। वह इससे पहले डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी निर्णायक मंडल की सदस्य रही थीं।

कथक नृत्य में निपुण माधुरी ने कई हिंदी फिल्मों और गीतों में अपने नृत्य का कौशल दिखाया है। वह नृत्य के जरिए आसानी से अपने भाव व्यक्त करने में सक्षम है।  माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में अपने नृत्य और अभिनय से एक अलग पहचान कायम कर चुकी है ।

‘सो यू थिंक यू कॉन डान्स’ में माधुरी के अलावा, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और बोस्को मार्टीस भी निर्णायक के रूप में उपस्थित होंगे। ‘सो यू थिंक यू कॉन डान्स’ में अलग तरह के नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा, जो विभिन्न शहरों की अलग प्रतिभाएं और अनूठी शैली में होंगे।टेरेंस लुईस ने कहा, “बोस्को स्ट्रीट और रॉ अर्बन स्टाइल दिखाएंगे, जबकि मैं मंच प्रदर्शन के तकनीकी पहलुओं पर नजर रखूंगा। माधुरी भारतीय शैलियों की देखरेख करेंगी।” इस शो का भारतीय संस्करण अप्रैल में प्रसारित होगा।

Keywords : Jhalak Dikhlaja 7, Madhuri Dixit, So You Think You Can Dance, Terrance Lewis, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.