Home » , , , , , , , » रणबीर कपूर का विज्ञापन करेंगे के लिए शर्त - Ranbir Kapoor will follow condtions for advertise

रणबीर कपूर का विज्ञापन करेंगे के लिए शर्त - Ranbir Kapoor will follow condtions for advertise

बॉलीवुड रॉकस्टार रणबीर कपूर विज्ञापन करेंगे के लिए कुछ कंडीशन रखा है और उसको सख्ती से फॉलो भी कर रहे है । अभिनेता रणबीर कपूर का कंडीशन पता नही विज्ञापन  कंपनी को पसंद आएगा की नही लेकिन कंडीशन है ।  रणबीर कपूर ये है की वह किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं करेंगे। उनके विज्ञापन में मॉडल तो होंगी लेकिन बॉलीवुड से नहीं होगी। रणबीर कपूर ने पहले भी किसी बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ कोई विज्ञापन नहीं किया है सिवाय श्रुति हसन । रणवीर का मन्ना है की श्रुति  दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री हैं।

रणबीर के पास पिछले 5 सालों में 10 से भी ज़्यादा विज्ञापनों के निमंत्रण आए हैं जिसमें उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ कमर्शियल करने के ऑफर आए और ज़्यादा मोटी रकम की लालच भी दिया गया लेकिन रणबीर ने मना कर दिया। इसके पीछे की वजह क्या है शायद रणबीर को ही मालूम हो सकती है लेकिन बताया जाता है कि उनके विज्ञापन नहीं करने की वजह यह है कि दर्शकों का ध्यान उस कंपनी या प्रोडक्ट से हटकर बॉलीवुड जोड़े पर अटक जाता है जिससे कंपनी को फायदा नहीं, नुकसान होता है।

Keywords : रणबीर कपूर,दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, Ranbir Kapoor, Deepika Padukone, Katrina Kaif, condtions ,advertise 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.