Home » , , , » क्या आप जानना चाहेंगे 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' ? - To know answer why kattappa killed bahubali ?

क्या आप जानना चाहेंगे 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' ? - To know answer why kattappa killed bahubali ?

जुलाई 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म बाहुबली  600 करोड़ रुपए की कमाई करने के साथ, हिंदी में डब हुई ऐसी पहली फिल्म बनी जिसने सौ करोड़ रुपए की कमाई की।

2015 की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली दी बिगनिंग' के क्लाइमैक्स फिल्म थी जिसको दर्शक भुलाए नहीं भूलते है , इस फिल्म क्लाइमैक्स दर्शकों को सोचने पर मजबूर क्र दिए की 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' लेकिन किसी को आज तक इसका जबाब नहीं मिला । लेकिन फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने खुद जवाब दे दिया है की  'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' ।

यूट्यूब पर धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से अपलोड किए गए एसएस राजमौली के इंटरव्यू में उनसे यह सवाल किया गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? उन्होंने इसका जवाब देते हुए बताया कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा क्योंकि बाहुबली ने उसे ऐसा करने के लिए कहा हो।'

यही जवाब सही है या नहीं, इसका पता 'बाहुबली 2' के रिलीज होने पर ही चलेगा। इस फिल्म की सीक्वल 'बाहुबली द कन्क्लूजन' 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।

Keywords : know answer , kattappa killed bahubali  , Bahubali  , Bahubali 2, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.