बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वह इन दोनों के बीच तालमेल जारी रखेंगी। करीना ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मैंने व्यावसायिक और परफॉर्मेस आधारित फिल्मों के बीच संतुलन बना रखा है। अगर आप सिर्फ नायिका प्रधान फिल्में करती हैं, तो आप एक लिमिट में बंध जाएंगी इसलिए मैं ऐसा नहीं कर रही हूं।”
बीते वर्षो में फिल्म जगत में अभिनेत्रियों के लिए परिदृश्य पर करीना ने कहा, “पहले लोग कहते थे कि अभिनेत्रियों के लिए शादी के बाद फिल्मों में काम करना संभव नहीं है, लेकिन मेरी शादी हो चुकी है और मैं अभी भी काम कर रही हूं।” करीना ने कहा कि अभिनेत्रियों को खुद दूसरी अभिनेत्रियों के लिए एक ‘मिसाल’ पेश करनी होगी।
करीना की नई फिल्म ‘की एंड का‘ शुक्रवार (आज) को रिलीज हो गई, आर. बाल्कि के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना का रोल व्यावसायिक पर आधारित है जिसमे उनके को एक्टर अर्जुन कपूर है ।
Keywords : Arjun Kapoor, Kareena Kapoor, Ki and Ka, R Balki, Bollywood
बीते वर्षो में फिल्म जगत में अभिनेत्रियों के लिए परिदृश्य पर करीना ने कहा, “पहले लोग कहते थे कि अभिनेत्रियों के लिए शादी के बाद फिल्मों में काम करना संभव नहीं है, लेकिन मेरी शादी हो चुकी है और मैं अभी भी काम कर रही हूं।” करीना ने कहा कि अभिनेत्रियों को खुद दूसरी अभिनेत्रियों के लिए एक ‘मिसाल’ पेश करनी होगी।
करीना की नई फिल्म ‘की एंड का‘ शुक्रवार (आज) को रिलीज हो गई, आर. बाल्कि के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना का रोल व्यावसायिक पर आधारित है जिसमे उनके को एक्टर अर्जुन कपूर है ।
Keywords : Arjun Kapoor, Kareena Kapoor, Ki and Ka, R Balki, Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.