Home » , , , , » 15 वर्ष बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं सुपरहिट रोज़ा के अभिनेता अरविंद स्वामी - Arvind Swamy will be back in Bollywood after 15 years

15 वर्ष बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं सुपरहिट रोज़ा के अभिनेता अरविंद स्वामी - Arvind Swamy will be back in Bollywood after 15 years

दक्षिण भारतीय अभिनेता अरविंद स्वामी अब 15 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद ‘डियर डैड’ से हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक तनुज भरमार कर रहे हैं। अभिनेता अरविंद स्वामी आज से 15 वर्ष पहले यानि 1992 में मणि रत्नम की फिल्म ‘रोजा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार पारी शुरू की थी ।

कहा जा रहा है कि अरविंद ने इस फिल्म को अपनी बॉलीवुड वापसी के लिए इसलिए चुना, क्योंकि उन्हें इसका विषय लुभावना लगा।एक बयान में कहा गया कि ‘डियर डैड’ 14 साल के लड़के शिवम और उसके 45 वर्षीय पिता नितिन स्वामीनाथन की कहानी है।

अरविंद से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि वह फिल्म में पिता की भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे विषय वाली फिल्में रोज नहीं बनती हैं और ऐसे विषय को सामने लाने की जरूरत है।

Keywords : Bollywood, Arvind Swamy, Dear Dad, Madhu, Roza

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.