Home » , , , , , , » अखाड़े में अनुष्का ने इस पहलवान को दी मात - Anushka sharma look in sultan

अखाड़े में अनुष्का ने इस पहलवान को दी मात - Anushka sharma look in sultan

सलमान की फिल्म सुल्तान का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अनुष्का शर्मा एक पहलवान को अखाड़े में पटखनी देती नजर आ रही हैं। अनुष्का ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया है। जिसमें वो बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि फिल्म सुल्तान की कहामी एक पहलवान पर आधारित है। इस फिल्म में अनु्ष्का भी अहम किरदार में हैं। अनु्ष्का पहली बार सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी।

Keywords :Actor,Actor Salman Khan, Anuskhka Sharma, Bollywood,salman khan,Sultan, upcoming movie

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.