Home » » भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित प्रियंका - Priyanka Chopra feels happy for getting Padma Shree award

भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित प्रियंका - Priyanka Chopra feels happy for getting Padma Shree award

अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा को मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथो सम्मानित की गई । प्रियंका चोपड़ा को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री पुरस्कार मिला है । इसी कार्यक्रम  में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को पद्म विभूषण से नवाजा गया ।

पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त कर प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के शाहरूख खान, और आमिर खान जैसे साथी सितारों के दल में शामिल हो गईं हैं । पद्म श्री पुरस्कार अपने आप में खास है साथ में रजनीकांत  जैसे  सुपरस्टार हो तो उसकी खासियत और भी बढ़ जाती है । अभिनेत्री की मानें तो यह पुरस्कार उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसे उन्होंने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ हासिल किया है। सम्मान मिलने के बाद प्रियंका ने अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा की , 'रजनीकांत सर के साथ पद्म श्री पाकर मैं बहुत उत्साहित हूं। उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया लेकिन हम लोग एक ही जगह थे और यह मेरे लिए वाकई में बहुत खुशी का मौका था क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।'

उन्होंने कहा, 'सिनेमा के क्षेत्र में वह बहुत बड़ी हस्ती हैं। राष्ट्रपति द्वारा उन्हें मेरे सामने सम्मानित किया जाना मेरे लिए वाकई में बहुत सम्मान की बात थी।' प्रियंका क्वांटिको में एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभा रही हैं और इस सम्मान को पाने के लिए वह टीवी सीरीज की लॉस एंजिलिस में चल रही शूटिंग से एक दिन का समय निकालकर भारत आई हैं।

प्रियंका ने कहा, ' रक्षा पृष्ठभूमि के कारण इस सम्मान की अहमियत से वाकिफ हूं। वे जानते हैं कि मेरे लिए यह सम्मान कितना महत्वपूर्ण है और ‘क्वांटिको’ ने वाकई में इसे संभव बनाया। । मैंने सप्ताहांत में शूटिंग करने का अनुरोध किया था और कार्यक्रम के सभी कलाकार इस पर सहमत हो गए।  चूंकि यह कार्यक्रम हर रविवार को प्रसारित होता है इसलिए इसकी शूटिंग रोकी नहीं जा सकती है।'

Keywords : रजनीकांत, साउथ सुपरस्टार, प्रियंका चोपड़ा, क्वांटिको, Quantico, Priyanka Chopra, South Indian Superstar, Rajnikanth,  Padma Shri Awards 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.