अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लगातार सफलता की ओर बढ़ती चली जा रही है। प्रियंका पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है , और अब वह व्हाइट हाउस में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस महीने व्हाइट हाउस में होने वाले वार्षिक संवाददाताओं के डिनर में भाग लेने के लिए आमंत्रित की गई है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा द्वारा वाइट हाउस का आखिरी डिनर पार्टी आयोजित जा रहा है।
प्रियंका के अलावा हॉलीवुड से ब्रैडली , लुसी लियू, जेन फोंडा और ग्लेडिस नाइट, भी इस शाम का हिस्सा होंगे । लेकिन, सुनने में आ रहा है की तारीख के मुद्दों की वजह से उसकी उपस्थिति की पुष्टि नहीं हो सकी है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस संवाददाताओं का डिन्नर मूल रूप से मीडियाकर्मियों के लिए है, जो टीवी नेटवर्क , मनोरंजन डिवीजनों के साथ कॉर्पोरेट का हिस्सा होते है।
Keywords : US President Barack Obama , Featured, Priyanka Chopra, White House, US First Lady, Michelle Obama, Bollywood
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस महीने व्हाइट हाउस में होने वाले वार्षिक संवाददाताओं के डिनर में भाग लेने के लिए आमंत्रित की गई है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा द्वारा वाइट हाउस का आखिरी डिनर पार्टी आयोजित जा रहा है।
प्रियंका के अलावा हॉलीवुड से ब्रैडली , लुसी लियू, जेन फोंडा और ग्लेडिस नाइट, भी इस शाम का हिस्सा होंगे । लेकिन, सुनने में आ रहा है की तारीख के मुद्दों की वजह से उसकी उपस्थिति की पुष्टि नहीं हो सकी है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस संवाददाताओं का डिन्नर मूल रूप से मीडियाकर्मियों के लिए है, जो टीवी नेटवर्क , मनोरंजन डिवीजनों के साथ कॉर्पोरेट का हिस्सा होते है।
Keywords : US President Barack Obama , Featured, Priyanka Chopra, White House, US First Lady, Michelle Obama, Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.