Home » , , , » थिएटर मालिकों का अनुरोध प्राप्त हैरान हुए बाहुबली - Theater owners requested surpris for Bahubali

थिएटर मालिकों का अनुरोध प्राप्त हैरान हुए बाहुबली - Theater owners requested surpris for Bahubali

बाहुबली : द बिगनिंग’ से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद, सफलता की कहानी लगातार जारी है, यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में चल रही है। बॉलीवुड फिल्म  "दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे " के बाद शायद  लम्बे समय तक सिनेमाघरों में चलने वाली ये दूसरी फिल्म होगी ।

इस बार प्रभास को सिनेमाघरों के मालिकों ने वहां आने का अनुरोध किया है,  जहां यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में चल रही है। प्रभास  के एक करीबी सूत्र ने कहा, “वह भारत भर के कई सिनेमाघरों के मालिकों और सुखद प्रबंधनों से विशेष अनुरोध प्राप्त कर हैरान थे। वहां फिल्में अब भी चल रही हैं। मालिकों ने अभिनेता को पत्र लिख सिनेमाघर आने का अनुरोध किया है।”

फिल्म ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीतने  के बाद यह जान कर प्रभास खासा उत्साहित हैं। प्रभास ने साझा किया, “फिल्म ‘बाहुबली’ रिलीज होने के इतने महीने बाद प्रशंसा उत्साहित कर देने वाली है। थिएटर मालिक उद्योग के एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इसकी स्वीकृति मायने रखती है।”

Keywords : Bahubali 2, Prabhas, Bollywood, Rana Daggubati

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.