Home » , , , , , , » फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी सोनाक्षी - Sonakshi Sinha wanted to become a fashion designer

फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी सोनाक्षी - Sonakshi Sinha wanted to become a fashion designer

बॉलीवुड की दबंग गर्ल खूबसूरत सोनाक्षी सिन्हा के बारे में एक दिलचस्प बात ये है की एक्टिंग के साथ स्केचिंग में भी जबरदस्त है ,  और यही वजह है की  सोनाक्षी अभिनय में उतरने से पहले  एक फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी । इसके लिए उन्होंने पहले ही प्लेन कर लिए था , लेकिन अब एक्टिंग में अपना परचम लहरा रही है ।

वह कहती हैं: " भाग्य मेरे लिए अलग योजना थी और जो मेरा अभिनय है । लेकिन, निश्चित रूप से मैं अपने डिजाइन को ड्रा करती रहूंगी । मैं भविष्य में कुछ समय के लिए  डिजाइन में  वापस आ सकती हूँ ।"  आज कल सोनाक्षी अपनी फिल्म फ़ोर्स 2 की सूटिंग में ब्यस्त है  ।

Keywords :  Bollywood, , Sonakshi Sinha , fashion designer, sketch very well, acting happened , definitely ,designing , Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.