Home » , , , , , , , , » 'द जंगल बुक' में एक बार फिर नटसम्राट की आवाज में शेर खान - Sher khan comes with Voice of Nana Patekar in The Jungle Book

'द जंगल बुक' में एक बार फिर नटसम्राट की आवाज में शेर खान - Sher khan comes with Voice of Nana Patekar in The Jungle Book

1990 के दशक में 'दूरदर्शन' पर आने वाले एनिमेटेड शो जंगल बुक में  नाना पाटेकर ने शेर खान के लिए पहली बार डब किया था. उस समय फिल्म एनएफडीसी ने रिलीज की थी और रवि मलिक ने मुझसे पूछा था कि तुम फिल्म में रोल करना चाहोगे और मैंने हां कहा था.

और अब 8 अप्रैल की रिलीज होने वाली फिल्म 'द जंगल बुक' में नाना पाटेकर ही शेर खान के लिए डब कर रहे हैं.  नाना ने बताया कि मैं चाहता हूं कि मैं दोबारा जवान हो जाऊं.  मैं अपने पुराने दिनों को याद करना चाहता था. मुझे बहुत खुशी कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं.

'नटसम्राट' में अपने बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत चुके नाना पाटेकर कहते है की "उस समय मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे, जिस वजह से यह काम मेरे लिए काफी अहम था ". नाना पाटेकर को उस फिल्म के लिए 3,000-5,000 रुपये मिले थे.  बता दें कि डिज्नी की 'द जंगल बुक' अमेरिका से एक हफ्ते पहले यानी 8 अप्रैल को भारत में रिलीज हो रही है.

Keywords : द जंगल बुक, मॉगली, नाना पाटेकर, बॉलीवुड,  शेर खान,  The Jungle Book, Mogli, Nana Patekar, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.