सम्पूर्ण ज्ञान और विज्ञान से समाहित संस्कृत भारत की पौराणिक भाषा रही है. भारत में ही नहीं विश्व के कई महाविद्यालयों में संस्कृत भाषा का अध्ययन कराया जाता है, यहाँ संस्कृत भाषा पर विश्व की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा भी तकनिकी कार्य कर रही रही.
कई बार लोग भाषाओँ को सीखने और सिखाने के लिए फिल्में देखते और दिखते है , किसी भी भाषा को सीखने का लिए फिल्म सबसे बेहतर माध्यम होता है. प्रसिद्द मलयाली निर्देशक विनोद मांकर द्वारा बनायीं गयी विश्व की तीसरी संस्कृत भाषा की यह फिल्म समाज में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने का एक सबसे सरह और सशक्त साधन है.
17 वीं सदी के कवि व विद्वान उन्नयी वारियर के अनुभवों, संघर्षों और प्रेम पर आधारित फिल्म आपको अवश्य पसंद आएगी.
Keywords : Upcoming film , film in Sanskrit, Malayalam director, Vinod Mankr, film Priymansams
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.