Home » , , , , » डॉन कबालीश्वरन पर आधारित है रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' - Superstar Rajinikanth opens up on kabali release

डॉन कबालीश्वरन पर आधारित है रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' - Superstar Rajinikanth opens up on kabali release

दिल्ली राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म श्री पुरस्कार समारोह में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को पदम विभूषण पुरस्कार से राष्ट्रपति ने इन्हें सम्मानित किया. सम्मानित किया. रजनीकांत इस समारोह में ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए.

रजनीकांत ने कि आने वाली तमिल फिल्म 'कबाली' दुनियाभर में मई या जून में रिलीज होगी. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म 'कबाली' रजनीकांत की 161वीं फिल्म है. इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

फिल्म 'कबाली' के निर्देशक पा. रंजीत है . इस फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे . यह फिल्म  असल जिंदगी में डॉन कहे जाने वाले कबालीश्वरन की कहानी पर आधारित है . इस फिल्म में रजनीकांत  के साथ दिनेश, धनसिका और कलइरसन भी मुख्य भूमिका में  नजर आएंगे.यह फिल्म मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून की शुरुआत में रिलीज हो सकती है

Keywords : Superstar Rajinikanth, Kabali, release date, may or june, Rajinikanth, 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.