एक दिन निर्मल मानव निर्मित त्रासदी का शिकार हो जाता है और अपना सब कुछ खो बैठता है. वह अपने सवालों के जवाब की तलाश में निकलता है, और जवाबेदी तय करने के चक्कर में खतरनाक रास्ते पर निकल पड़ता है. यह एक आम आदमी की कहानी है. 'मदारी' के हालिया रिलीज पोस्टर में इरफान ने माथे पर पट्टी बांध रखी है और ग्रे कलर की चादर ओढ़ रखी है. एक हाथ में उन्होंने जूते पकड़े हुए हैं और दूसरे हाथ में एक रॉड. इसे देख ऐसा लग रहा है कि कोई मदारी अपने खेल की शुरुआत करने जा रहा है.
Keywords : Irfan, Madari, Nishikant Kamath, Madaari poster release, upcoming film, madari poster, bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.