विक्की इससे पहले भी बड़े पर्दे पर कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभा चुके हैं।अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक कुख्यात हत्यारे का किरदार निभा रहे हैं।‘मसान’ के अभिनेता विक्की ‘रमन राघव 2.0’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे।
विक्की ने कहा, ‘‘ यह किरदार अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनसे काफी अलग है। यह एक आदर्श पुलिसकर्मी नहीं है.बल्कि एक परेशान, बावला, नशा करने वाला अपनी ही कई परेशानियों से जूझ रहा इंसान है। मुझे इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि यह एक ऐसे इंसान की कहानी थी जिसे मैं आसानी से नहीं समझ पाता ।’’
‘रमन राघव 2.0’ साइको रमन के नाम से भी पहचानी जाती है। यह एक मनोरोगी कुख्यात किलर की कहानी है जिसने 1960 के दशक के मध्य में मुंबई की सड़कों को आतंकित कर दिया था।‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों भागों में 27 वर्षीय विक्की अनुराग कश्यप के सहायक निर्देशकों में से एक थे।
विक्की ने कहा, ‘‘ मुझे इस किरदार के लिए ऑडिशन देना पड़ा था। अनुराग सर पहले इस किरदार के लिए एक ऐसे व्यक्ति को लेना चाहते थे जो निजी जिंदगी में भी ऐसा ही हो। वह मुझे लंबे समय से जानते हैं और उन्हें पता था कि मेरा इस किरदार से दूर दूर तक कोई मेल नहीं है। पर मैंने इसको करने का प्रयास किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पांच दिन तक खुद को एक कमरे में बंद रखा। वहां न कोई रोशनी थी, न फोन, न वाईफाई, न टीवी। मैंने सब चीजों से खुद को अलग कर लिया था। मैं अपने अंदर के भयावह रूप को बाहर लाना चाहता था। ’’ विक्की ने इस दौरान अपने परिवार वालों और दोस्तों को भी उनसे संपर्क न करने को कहा था। ‘रमन राघव 2.0’ 11 मई को कान फिल्म उत्सव में प्रदर्शित की जाएगी। भारत में यह फिल्म बड़े पर्दे 24 जून को रिलीज होगी।
Keywords : Vickey Kaushal , locked in a room ,five days, Bollywood, Upcoming Movie,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.