सबीर ने कहा, ‘बहुत से प्रशंसक इस बारे में बात कर रहे हैं. अब टीम में इसको लेकर अनौपचारिक बातचीत शुरु हो गयी है कि हम लोग इसका सीक्वल बना सकते हैं.' निर्देशक ने कहा कि वह ‘निश्चित' तौर पर कुछ अच्छी चीज लाने का प्रयास करेंगे, जिस कारण लोगों ने उनकी फिल्म को पसंद किया.
उन्होंने कहा, ‘हम लोगों को अच्छी कहानी की जरुरत होगी, हम लोग इसे केवल इसलिए नहीं करेंगे कि हम एक प्रोजेक्ट करना चाहते हैं, ऐसे में मजा नहीं आयेगा. लोगों ने इसे बहुत पसंद किया, इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें अच्छी फिल्म दें. हम लोग निश्चित तौर पर कुछ अच्छा काम करने का प्रयास करेंगे.'
Keywords : Might do sequel to Baaghi Bollywood, Baaghi , Bollywood Film, टाइगर श्रॉफ ,श्रद्धा कपूर
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.