Home » , , , , , , » प्रियमणि- 'आमिर खान की बहन बुलाए जाने पर मुझे गर्व है ' - Priyamani says proud to be called Aamir's sister

प्रियमणि- 'आमिर खान की बहन बुलाए जाने पर मुझे गर्व है ' - Priyamani says proud to be called Aamir's sister

पिछले महीने 28 अप्रैल को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित छात्रा से बर्बर रेप और हत्याकांड की देशभर में आलोचना हुई थी। इसके खिलाफ फिल्म जगत के कई लोगों ने भी अपनी आवाज उठाई थी।

साउथ इंडियन फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री प्रियमणि ने भी कड़े शब्दों में इस घटना की आलोचना की थी। प्रियमणि ने ट्वीट कर कहा था कि भारत लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। प्रियमणि के इस ट्वीट के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने उनपर जमकर हमला किया था और उन्हें एंटी नेशनल और आमिर खान की बहन करार दिया था। प्रियमणि को ट्विटर पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान की बहन कहे जाने प्रियमणि ने कहा 'मुझे आमिर की बहन कहे जाने पर गर्व है'।

एक वेबसाइट से बातचीत में करते हुए प्रियमणि ने कहा है कि मुझे अपने किए गए ट्वीट पर किसी तरह का पछतावा नहीं है, मैंने समाज की खामियों को सामने लाने के लिए ट्वीट किया है। प्रियमणि के मुताबिक, 'देश में प्रत्येक लड़की को अपनी बात कहने का हक है और मुझे गर्व है कि लोग मुझे आमिर खान जैसे महान व्यक्ति की बहन कह रहे हैं।'  गौर हो कि अदाकारा प्रियमणि ने शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण में भी काम किया था।

Keywords :  Kerala rape, violence against women, Jisha rape, एर्नाकुलम, अभिनेत्री प्रियमणि, आमिर खान, केरल रेप

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.