Home » » फिल्म की शूटिंग पर ऐसा अनुशासन देख बिग बी हुए गदगद

फिल्म की शूटिंग पर ऐसा अनुशासन देख बिग बी हुए गदगद



बॉलीवुड महानायक फिल्मकार प्रकाश झा के अनुशासन के प्रशंसक बन गए हैं। उन्हें 'आरक्षण' फिल्म की शूटिंग के दौरान झा का अनुशासनात्मक रवैया बहुत पसंद आया।

अमिताभ ने कहा कि मुझे उनका अनुशासन और उनकी कार्यशैली बहुत पसंद आई। किसी निर्माण का किस तरह प्रबंध किया जाना चाहिए, यह उसका एक अद्भुत उदाहरण था।

दरअसल सेट्स के माहौल और वहां पर अनुशासन की आवश्यकता को नजरअंदाज किया जाता है। मेरे लिए यदि माहौल अच्छा हो तो मेरा काम भी अच्छा होता है।

'आरक्षण' में अमिताभ ने एक निजी शैक्षिक संस्थान के प्राचार्य की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 12 अगस्त को प्रदर्शित होगी। फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और मनोज बाजपेयी ने भी अभिनय किया है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.