

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की यह तस्वीरें 18 जुलाई की रात की हैं|यह दोनों संजय दत्त द्वारा उनके घर पर रखी गई एक निजी पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे|संजय दत्त बच्चन परिवार के बेहद करीबी हैं और उनके हर दुःख सुख में उनका साथ देते नजर आते हैं|
वैसे लगता है गर्भवती ऐश इन दिनों अपने खाली समय को अपने प्रियजनों और मित्रों से भेंट कर बिता रही हैं और उनके पति अभिषेक भी इसमें उनका खूब साथ दे रहे हैं|
दोनों कभी किसी थिएटर में किसी फिल्म का आनंद लेते दिख जाते हैं तो कभी किसी दोस्त के यहां आयोजित पार्टी में|देखिए संजय के घर पर ऐश-अभि की खास तस्वीरें:
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.