

'हैरी पॉटर' श्रृंखला की अंतिम फिल्म 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हेलोज: पार्ट 2' ने बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड्स का नया इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने पहले सप्ताहांत में ही 16.855 करोड़ डॉलर से ज्यादा का व्यवसाय किया है।
वार्नर ब्रॉस स्टूडियो से जारी अनुमानित आंकड़े बताते हैं कि उत्तर अमेरिका में शुक्रवार को जारी हुई इस फिल्म ने अमेरिका और कनाडा के 4,375 सिनेमाघरों में 9.12 करोड़ डॉलर का व्यवसाय किया।
इस फिल्म ने प्रदर्शन के पहले ही दिन सबसे ज्यादा व्यवसाय करने वाली 'द ट्वाइलाइट सागा : न्यू मून' का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 20 नवंबर, 2009 को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 7.27 करोड़ डॉलर का व्यवसाय किया था।
'हैरी पॉटर एंड द डेथी हेलोज: पार्ट 2' का जादू दूसरे दिन भी बरकरार रहा। इस फिल्म ने शनिवार को 4.28 करोड़ डॉलर का व्यवसाय किया। इस फिल्म ने अन्य क्षेत्रों में भी रिकॉर्ड तोड़े हैं। यह मध्यरात्रि में सबसे ज्यादा व्यवसाय (4.35 करोड़ डॉलर) करने वाली फिल्म बन गई है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.