
22 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' इन दिनों रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है|ऐसे में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी इस फिल्म को देखने की इच्छा जताई है|वैसे इस बात में कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि सब जानते हैं कि यह फिल्म मराठी मानुस के इर्द गिर्द घूमती है और मराठी मानुस से जुडी किसी भी मुद्दे पर राज ठाकरे न प्रतिक्रिया दें और न देखें ऐसा हो नहीं सकता|
एक सूत्र के अनुसार राज इस फिल्म को देखना चाहते हैं और सुनने में आया है कि अजय पूरी कोशिश में है कि उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करें|फिल्म में अजय ने बाजीराव सिंघम नाम के एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है जो महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर में काम करता है| वह अपने तरीके से समाज में फैले भ्रष्टाचार और बुराइयों को ख़त्म करना चाहता है|
दिलचस्प बात ये है कि ईमानदार पुलिस अफसर की भ्रष्ट नेताओं से खींचतान वाली इस फिल्म में नेता रूचि दिखा रहे हैं|फिल्म का तमिल वर्जन तो काफी हिट हुआ था अब देखना यह है कि राज ठाकरे के साथ अजय के फैंस को यह फिल्म कितनी पसंद आती है|वैसे इससे पहले आमिर खान ने अपनी फिल्म 'डेल्ही बैली' की स्पेशल स्क्रीनिंग राज ठाकरे और उनके परिवार के लिए रखी थी|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.