Home » » सल्लू क्यों कह रहे हैं, 'मैं मारता कम हूं और घसीटता ज्यादा हूं'

सल्लू क्यों कह रहे हैं, 'मैं मारता कम हूं और घसीटता ज्यादा हूं'



बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के हाल की फिल्मों में उनके पेटेंट वन लाइनर ने धूम मचा दी थी। चाहे वह दबंग का फेमस डायलॉग 'हम तुममे इतने छेद करेंगे...'हो या रेडी का 'आई मी और मायसेल्फ...'सलमान के द्वारा बोला गया हर डायलॉग काफी लोकप्रिय हो जाता है और अब सलमान खान एक बार फिर से एक और वन लाइनर 'मैं मारता कम हूं घसीटता ज्यादा हूं' के साथ धूम मचाने को तैयार हैं।

लेकिन अब तक इस्तेमाल किए गए सभी वन लाइनर और इस वन लाइनर के बीच एक अंतर है। इस बार सलमान ने वह डायलॉग इस्तेमाल किया है जो मूल रूप से उनके पिता सलीम खान बोला करते हैं। सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'बॉडीगार्ड' में अपने पिता के डायलॉग का उपयोग किया है।

डायलॉग के बारे में बताते हुए सलमान ने कहा कि वे अपने पिता के इन शब्दों को सुनते हुए ही बड़े हुए हैं। वे अपनी फिल्म में अपने पिता के डायलॉग का उपयोग करने के कारण बहुत खुश हैं।

यह पूछने पर कि इस डायलॉग को फिल्म में शामिल करने का विचार किसने दिया तो सलमान ने कहा कि डायलॉग को फिल्म का हिस्सा बनाने का आइडिया मेरा था।

सलमान हम पूरी तरह से आप से सहमत हैं। डायलॉग का प्रभाव प्रोमो से ही दिखने लगा है। और हमें यकीन है कि सलमान के पिता सलीम खान अपनी इन लाइनों को अपने बेटे की फिल्म में देखकर गर्व महसूस करेंगे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.