'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में रॉक स्टार की भूमिका निभाकर अपने प्रशंसकों के दिलों पर छा जाने के लिए तैयार अभिनेत्री कैटरीना कैफ पर्दे के पीछे के जीवन में भी संगीत के स्वर साध रही हैं। कैटरीना ने गिटारवादन सीखने के लिए पाकिस्तानी अभिनेता-संगीतकार अली जफर को अपना गुरु बनाया है।
अली 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में कैटरीना के सह-अभिनेता हैं। यह प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म है। इमरान खान ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। शूटिंग के दौरान अली ने कैटरीना को गिटारवादन का पाठ पढ़ाया।
कैटरीना ने यहां फिल्म का संगीत जारी होने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, "अली संग काम करना अद्भुत था। अच्छी बात यह है कि अली एक संगीतकार भी हैं और तब से मैं गिटार बजाना सीख रही हूं और इसमें मेरी रुचि है। मैं जिस किसी से भी सम्भव हो, गिटारवादन सीखने की कोशिश करती हूं।"
उन्होंने कहा, "फरहान ने भी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के दौरान मुझे थोड़ा-बहुत संगीत सिखाया था। अली ने भी इस फिल्म के दौरान मुझे बहुत कुछ सिखाया। वह एक अच्छे गुरु हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि मैं इतना सीख लूं कि फिल्म के प्रचार के लिए जल्दी ही उनके साथ लाइव प्रस्तुति दे सकूं।"
इस अवसर पर मौजूद इमरान ने कहा, "कैटरीना गिटारवादन में बहुत अच्छी हैं। जब मैंने उन्हें बजाते देखा तो मैं थोड़ा आश्चर्यचकित रह गया था।"
कैटरीना को हाल ही में उनके जन्मदिन के उपहार के रूप में फरहान ने एक गिटार भेंट किया था।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.