मद्रास उच्च न्यायालय ने प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ की रिलीज पर तब तक के लिए रोक लगा दी है, जब तक निर्माता द्वारा फिल्म के फाइनेंसरों से उधार ली गई 3.71 करोड रुपए की राशि लौटाई नहीं जाती। अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत प्रकाश झा के निर्माण और निर्देशन में बनी यह फिल्म देशभर में 12 अगस्त को रिलीज होनेवाली है। न्यायमूर्ति वी पेरियाकारुपिया ने यह अंतरिम आदेश जारी किया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा फिल्म पर आपत्ति जताए जाने के कारण यह पहले से हीविवादों में है। कुछ राजनीतिक दलों ने भी इस फिल्म में आरक्षण के विषय पर चिंता व्यक्त की है। फिल्म के खिलाफ दो वकीलों द्वारा दायर एक याचिका बंबई उच्च न्यायालय में लंबित है
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.