एक्टर जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'फोर्स' एक्शन से भरपूर फिल्म है।
विपुल शाह निर्मित यह फिल्म जॉन की अंतिम फिल्म साबित हो सकती थी। फिल्म में जॉन (जो एक कॉप के कैरेक्टर में हैं) ने कई खतरनाक स्टंट सीन किए हैं लेकिन एक स्टंट में उनकी जान जाते-जाते बची। भगवान का शुक्र था कि वे बाल-बाल बच गए।
फिल्म के एक सीन में जॉन एक चलती कार के सामने खड़े रहते हैं और उसपर सामने से गोली चलाते हैं। यह सीन उस समय आसान लग रहा था जब इसे जॉन और एक्शन टीम को बताया गया। लेकिन जब इसे फिल्माया जा रहा था तो यह उतनी आसान नहीं रही।
क्रू में शामिल एक मेम्बर ने बताया, "जब शूटिंग शुरू हुई जॉन कार के सामने खड़े हो गए और कार की विंडशील्ड पर गोली चला दी। वे तब हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि कार उनके बिलकुल पास आ गई है और साथ ही कांच के टुकड़े उड़ कर उनके चेहरे के पास से गुजरे।
यह सबकुछ इतनी जल्दी घटा कि जॉन के पास वहां से भागने का भी समय नहीं था। खुद को बचाने के लिए जॉन ने चेहरे को हाथों से ढंक लिया जिससे उनकी कोहनियां शीशे की तेज धार से घायल हो गईं। उनकी कोहनियों से खून लगातार बह रहा था। जॉन को सेट पर ही तत्काल फर्स्ट एड दिया गया जिसके बाद स्थिति अंडर कंट्रोल हो पाई। शूटिंग भी जल्दी ही दोबारा शुरू कर दी गई।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.