Home » , , , » शम्मी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए लगा बॉलीवुड के सितारों का तांता

शम्मी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए लगा बॉलीवुड के सितारों का तांता







हिन्दी सिनेमा जगत के सदाबहार अभिनेता शम्मी कपूर
को श्रद्धांजलि देने उनके मालाबार हिल स्थित आवास पर परिजनों तथा दोस्तों का तांता लगा है। लम्बी बीमारी के बाद 79 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया। आज उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।


शम्मी कपूर को श्रद्धांजलि देने सबसे पहले अमिताभ बच्चन पत्नी जया के साथ, निर्देशक सुभाष घई, अनुपम खेर, इमरान खान व उनकी पत्नी अवंतिका, उद्योगपति अनिल अम्बानी उनके घर पहुंचे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भु

जबल ने भी इस दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।

उनके निधन पर शोक जताते हुए घई ने कहा, "उनके निधन से फिल्म उद्योग को हुई क्षति से अधिक मुझे व्यक्तिगत तौर पर नुकसान हुआ है। मैं उनके बेहद करीब था और उनसे अक्सर मिलता रहता था। मैं उन पर वृत्त चित्र बनाना चाहता था। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह हमें छोड़कर चले जाएंगे। उनकी सोच युवा थी और इसलिए यहां तक कि 79 वर्ष की उम्र में भी वह युवाओं का प्रतिनिधित्व करते थे।"

"उन्होंने मुझे अपने परपोते रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' के बारे में बताया था, जिसके लिए उन्होंने कुछ समय पहले शूटिंग की थी। इसे लेकर वह बेहद उत्साहित थे। उन्होंने मुझे एक-एक बात बताई थी।"

शम्मी कपूर के बड़े भाई राज कपूर की पोती करीना कपूर अपने मित्र सैफ अली खान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए घर पहुंचने वाले अन्य पारिवारिक सदस्यों में उनके भतीजे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर व उनकी पत्नी नीतू सिंह तथा भाई शशि कपूर भी शामिल थे।

काजोल, फरहान अख्तर, आमिर खान, करण जौहर, रानी मुखर्जी, विनोद खन्ना, बॉबी देओल तथा इम्तियाज अली ने भी उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके घर आने वालों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

देखिए खास तस्वीरों में शम्मी कपूर के घर पहुंचे सितारे:
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.