पिछले दिनों बॉलीवुड बाजार में चर्चा आम रहा कि अयान मुखर्जी बिछड़े प्रेमी जोड़े को साथ लाना चाहते हैं। दरअसल यह जोड़ा उनकी आगामी फिल्म में लीड रोल अदा करने वाला है। जी हां, वे रनबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच केमिस्ट्री को फिर से सेटल करना चाहते हैं।
अयान नहीं चाहते हैं स्क्रीन पर इस जोड़े के मन-मुटाव की झलक भर आए
। बीते सप्ताह पर्सनल मीटिंग में अयान, रनबीर व दीपिका घंटो चर्चारत रहे। अलगाव के बाद रनबीर व दीपिका के बीच तनाव गहराता गया। यही नहीं दोनों एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी करने से भी नहीं चूके।
अयान अब दोनों को दोस्ती के एक कॉमन प्लेटफार्म तक लाना चाहते हैं जिससे स्क्रीन पर उनकी बॉडी लैंग्वेज व व्यवहार नार्मल लगे। करीबी सूत्र बताते हैं कि रनबीर इन मिटिंग्स के दौरान अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में भी दीपिका से बात करते रहे।
यही नहीं उन्होंने पहले ही तरह दीपिका के लिए ऑमलेट भी बनाया। कुछ दिनों पहले चर्चा में रनबीर की दूसरी एक्स गर्लफ्रेंड थी। यानी अयान की फिल्म का यह किरदार कैटरीना करने वाली थी। उनके साथ डेट्स की समस्या होने से फिल्म दीपिका की झोली में वापस चली गई।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.