हिंदी सिनेमा जगत में चंचलता से भरपूर अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर मरहूम अभिनेता शम्मी कपूर ने अपने मृत्यु से कुछ दिन पहले अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन से कहा
था कि वह थका हुआ महसूस कर रहे हैं। अमिताभ ने अपने ब्लाग ‘बिग बी डॉट बिग अड्डा डॉट कॉम’ के जरिए इस बात का खुलासा किया है। अमिताभ ने लिखा है, ‘‘मृत्यु से दो दिन पहले शम्मी जी ने कहा था कि वह थक गए हैं। कभी नहीं थकने वाले और हार मानने वाले शम्मी
जी ने पहली बार स्वीकार किया था कि अब नहीं जीना चाहते।’’
‘‘शम्मी जी ने कहा था कि मैं बहुत थक गया हूं। मैं अब और नहीं सह सकता। शम्मी जी के शब्दों में दुख था और साथ ही

उन्हें किसी बात का अफसोस भी था।’’ 1950 और 1960 के सदाबहार अभिनेता शम्मी कपूर का रविवार सुबह मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। अमिताभ सिर्फ शम्मी के दोस्त ही नहीं थे बल्कि वह इस शानदार अभिनेता के रिश्तेदार भी हैं।
अमिताभ ने लिखा है, ‘‘शम्मी कपूर सिर्फ दोस्त ही नहीं बल्कि रिश्तेदार थे। हमारे बीच पारिवारिक दोस्ती और रिश्ता था। शम्मी जी की दूसरी पत्नी नीना जी जया की बहुत अच्छी दोस्त हैं। शम्मी जी की पहली पत्नी गीता बाली की मौत के बाद नीना और जया के बीच जो दोस्ती बढ़ी, वह पारिवारिक दोस्ती के रूप में ढल गई।’’ ‘‘हमारी दोस्ती इतनी प्रगाढ़ थी कि हम चाहते थे कि यह रिश्तेदारी में बदल जाए। अचानक एक दिन मेरी बेटी श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई, जो राज कपूर की बेटी रितु के बेटे हैं। इसके बाद तो हम आधिकारिक तौर पर रिश्तेदार हो गए।’’ 68 वर्षीय अमिताभ याद करते हैं कि शम्मी जी उन्हें बबुआ कहकर पुकारते थे और वह उनकी रॉल्स रॉयस कार चलाना चाहते थे। बकौल अमिताभ, ‘‘वह मुझे बबुआ कहकर पुकारते थे। शम्मी जी को कारों से लगाव था। वह मेरी रॉल्स रॉयस कार चलाना चाहते थे।’’ ‘‘ मैंने उनसे कहा था कि मैं इस कार को आपके घर भेज देता हूं तो वह बार-बार कहा करते थे कि वह मेरे घर आकर इस कार को चलाना चाहते हैं। बीमारी से पहले भी उन्होंने यही बात कही थी लेकिन उनकी और मेरी उनके साथ बैठकर सैर करने की मुराद अधूरी रह गई।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.