यह इंसान और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन थे जिन्हें कभी भी सल्लू का करीबी नहीं माना जाता था। ऋतिक यहां सलमान के जल्द ठीक होने की कामना के साथ उनसे भेंट करने आए थे।
यह सल्लू के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था क्योंकि पूर्व में दोनों एक्टरों के बीच मौखिक लड़ाई हो चुकी थी। इस घटना ने यह भी साबित कर दिया है कि कठिन समय में बॉलीवुड सबकुछ भुलाकर हमेशा ही एक हो जाता है।
एक सूत्र ने खुलासा किया, " ऋतिक रोशन जुहू के एक पांच सितारा होटल में अपनी आने वाली फिल्म अग्निपथ के प्रोमो लांच के बाद सीधा बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान खान के निवास पर पहुंचे। वे सलमान के अमेरिका जाने से पहले उनसे मिलकर अपनी शुभकामनाएं देना चाहते थे। इन दोनों एक्टरों ने एक-दूसरे के साथ दो घंटे से अधिक समय साथ बिताया।"
सलमान और ऋतिक के बीच झगड़े की शुरुआत वर्ष 2010 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गुजारिश' को लेकर हुई थी। सलमान खान ने इस फिल्म की पॉपुलरिटी पर यह कहते हुए मजाक उड़ाया था कि, "कोई कुत्ता भी नहीं गया देखने।"
इसपर फिल्म में लीड रोल निभा रहे ऋतिक ने प्रतिवाद किया था, "यह एक फिल्म मेकर के मजाक उड़ाने वाली बात नहीं है। मेरी राय में जब आप बहुत सफल होते हैं तो वास्तव में आपमें और भी अधिक ग्रेस आनी चाहिए।"
अब जबकि सलमान करण जौहर कैम्प (ऋतिक निश्चित रूप से एक सदस्य है) के करीब आ रहे हैं तो दोनों के बीच पैच अप होना कोई बड़ी बात नहीं रह गई थी। इसके अलावा सल्लू के हेल्थ की भी दोनों के बीच कड़वाहट कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.