क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है| मगर अब उनका नाम किसी और के साथ नहीं बल्कि जोड़ा जा रहा है सलमान खान की बहन अर्पिता के साथ| युवराज को हाल ही में दिल्ली के क्लब में अर्पिता के साथ वक्त बिताते देखा गया|
दोनों ने चाणक्यपुरी में खुले इस नए क्लब में काफी टाइम साथ में बिताया| इन दोनों के साथ कोई और दोस्त नहीं था इसलिए यह चर्चा भी जोरों पर है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं|वैसे युवराज खान परिवार के नज़दीक तब आए जब 2009 में मुंबई शिफ्ट हुए|उन्हें परिवार के हर छोटे बड़े फंक्शन में देखा जाने लगा|
अर्पिता से भी उनकी दोस्ती भी तभी हुई|अर्पिता के ही एक करीबी के मुताबिक अर्पिता युवराज को पिछले कुछ समय से जानती हैं|दोनों करीबी दोस्त हैं और वो दोनों पिछले दिनों दिल्ली के फाइव स्टार होटल में साथ थे|
जब अर्पिता के दोस्त से इनके बीच डेटिंग की बात पूछी गई तो उसने इन ख़बरों से इंकार करते हुए कहा की दोनों अच्छे दोस्त हैं तो क्या दो दोस्त डिनर पर साथ नहीं जा सकते| अर्पिता सलमान की सबसे छोटी बहन हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया था|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.