Home » » कपूर खानदान की महिलाओं पर नहीं कोई बंदिश, राजकपूर जी को तो गर्व होगा

कपूर खानदान की महिलाओं पर नहीं कोई बंदिश, राजकपूर जी को तो गर्व होगा


फिल्म डेंजरस इश्क से बॉलीवुड में वापसी कर रही करिश्मा कपूर दैनिकभास्करडॉटकॉम की मेहमान बनी| करिश्मा ने इस दौरान भास्कर के अन्य संस्करणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़कर दिल खोलकर बात की|

मैं एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी:करिश्मा ने कहा मैं एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी। एक्टिंग मेरा प्रोफेशन नहीं मेरा प्यार है। मैं स्क्रीन से दूर भले ही थी लेकिन फिल्मों से कभी दूर नहीं हुई। अपने करियर के दौरान मुझे कई अच्छे मौके मिले।हालांकि अब मैं सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं एक पत्नी और मां भी हूं।


बच्चों की खातिर की फिल्मों में वापसी:करिश्मा ने अपने बच्चों की बेहतर परवरिश करने के लिए कैमरे से दूरी बना ली थी।अब वापसी की वजह भी बच्चे ही हैं। वे चाहती हैं कि उनको वे उन्हें बतौर एक्टर भी जानें। करिश्मा ने कहा मेरे बच्चे हमेशा मुझसे शूटिंग और फिल्मों के बारे में पूछते हैं। सच कहूं तो मैंने ही उन्हें बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रखा।लेकिन अब मैं चाहती हूं कि वह मेरे काम को जानें, मैंने उनके लिए ही इस फिल्म में काम किया है|

राजकपूर जी ने कभी फिल्मों में काम करने से नहीं रोका:हमेशा से यही धारणा रही है कि करिश्मा के दादाजी राजकपूर नहीं चाहते थे कि कपूर खानदान की लड़कियां फिल्मों में काम करें.ऐसे में यह बात कितनी सच है?करिश्मा से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ऐसा बिलकुल नहीं है|

मेरी माँ गीता बाली जी नीतू आंटी जेनिफर जी ने भी फिल्मों में काम किया| उन्हें कभी दादाजी ने फिल्मों में काम करने से नहीं रोका|यह बहुत गलत धारणा लोगों के मन में बनी हुई है| ऐसा बिलकुल नहीं है| उन्हें तो हमपर गर्व होगा|उन्होंने कभी महिलाओं पर बंदिश नहीं लगाई। मैं हूँ  करीना है हम सबने खानदान का नाम रोशन ही किया है|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.