अपने मामा आमिर खान की तरह इमरान खान भी पर्फेक्शनिस्ट बनने की कोशिशों में जुटे हैं। विशाल भारद्वाज की मटरू की बिजली का मंडोला में अपनी दाढ़ी बढ़ाने के बाद अब वह वंस अपोन टाइम इन मुंबई 2 में रियल लाइफ गैंगस्टर बने हैं। लेकिन, उनके सामने असली चैलेंज तो अब आने आनेवाला है जब वह तिग्मांशु धूलिया की फिल्म मिलन टॉकीज में फिल्ममेकर का रोल करेंगे।
![]() |
Imran-Khan |
मुंबई के मालेगांव में बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स की नकल पर फिल्में बनाने का उद्योग विकसित है। इसे मॉलीवुड भी कहा जाता है। यहीं के कहानी को तिग्मांशु अपनी फिल्म में दिखाएंगे। हालांकि इसकी शूटिंग वह लखनऊ में करेंगे लेकिन वह इमरान को मालेगांव भेज रहे हैं ताकि वहां के फिल्मी कल्चर को वह समझ सकें और खुद को उस रोल में ढ़ाल सकें।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.