![]() |
| aamir khan |
हिन्दी फिल्म जगत में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान के पहले टीवी शो सत्यमेव जयते को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और एक सप्ताह के अंदर ही यह टीवी शो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर छा गया है।
दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर सत्यमेव जयते के पेज को 747572 लोगों ने अब तक लाइक किया है और 356838 लोग इस शो की चर्चा कर रहे हैं।
प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित हो रहे इस टीवी शो की लोकप्रियता का आलम यह है कि बच्चे, बूढ़े, जवान सभी इस शो को न केवल देख रहे हैं, बल्कि आमिर खान द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।
चुप्पी तोड़ो के नारे के साथ बाल यौन शोषण पर दिखाए गए शो को अब तक 3504 लोगों ने फेसबुक पर लाइक किया है और 353 लोगों ने इस शो पर अपनी टिप्पणियां दी हैं।
गत 6 मई को दिखाए गए इस शो के पहले एपिसोड में आमिर खान ने कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे को जोर-शोर तरीके से उठाया था। इस शो को अब तक फेसबुक पर 14930 लोगों ने लाइक किया है और 1450 लोगों ने टिप्पणी की है।
जन अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर आमिर खान द्वारा उठाए गए मुद्दों की जबरदस्त चर्चा है।
ट्विटर पर भारत में जिन विषयों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उसमें सत्यमेव जयते में आज दिखाया गया बाल यौन शोषण का मुद्दा सबसे ऊपर रहा। इसके अलावा इस एपिसोड का गीत हौले हौले पांचवें नंबर पर है। ट्विटर पर सत्यमेव जयते के 21790 फालोवर हैं।
आमिर ने आज सत्यमेव जयते के दूसरे एपिसोड में बाल यौन शोषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बाल यौन शोषण एक डरावनी वास्तविकता है और शोध बताते हैं कि करीब 53 प्रतिशत बच्चे या दो में से एक बच्चा बाल यौन शोषण का शिकार रहा है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.