Home » , , , , , , » पानी में आग लगाए बॉलीवुड की हसीनाएं

पानी में आग लगाए बॉलीवुड की हसीनाएं


हीरोइन को कम कपड़ों में दिखाने के लिए निर्माता-निर्देशक कई तरह के फॉर्मूलों का सहारा लेते हैं ताकि सेंसर की आंख में भी धूल झोंक सके और हीरोइन को भी राजी कर सके।

कुछ फिल्मी हीरोइन तो ऐसी होती हैं बिना तर्क-वितर्क किए बिकनी या खुली ड्रेसेस पहनने के लिए राजी हो जाती हैं तो दूसरी ओर टॉप एक्ट्रेस को मनाने के लिए कई तरह के बहाने बनाना पड़ते हैं।

पहले बारिश करवा कर या झरने के नीचे बैठाकर निर्माता-निर्देशक अपना हित साधते थे। अब बारिश में भीग कर गाना गाने का चलन बंद हो गया है इसलिए स्विमिंग पुल या समुंदर के किनारे का सहारा ये लोग लेते हैं।

ब समुंदर किनारे या स्विमिंग पुल में हीरोइन साड़ी या सलवार-कमीज पहनकर तो नहा या घूम नहीं सकती और इस बात से वे झांसे में आ जाती हैं। इस तरह के सीन को लेकर ये इतनी उत्साहित रहती हैं कि बिकनी के लिए अपने फिगर को शेप में लाने के लिए तरह-तरह के जतन करती हैं ताकि उनके कर्व देख दर्शक की तबियत खुश हो जाए।

deepak,laradatta

anushaka sharma

laradatta

kareena kapoor

kangana

Neetu

malika 

shanala jattli
करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता, अनुष्का शर्मा से लेकर तो मल्लिका शेरावत और कंगना रानावत तक स्विमिंग पुल या समुंदर किनारे नहाते या टहलती हुई नजर आई हैं। हीरो जब अपना फौलादी जिस्म दिखाने से बाज नहीं आते तो सिर्फ हीरोइनों को अंग प्रदर्शन के लिए
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.