Home » , » 20 साल का सफर तय कर चुके बॉलीवुड में किंग खान!

20 साल का सफर तय कर चुके बॉलीवुड में किंग खान!


shahrukh khan
सोमवार 25 जून को शाहरुख ने ग्लैमर वर्ल्ड में दो दशक पूरे किए। दिल्ली का रहने वाला एक साधारण-सा, गैरफिल्मी बैकग्राउंड वाला युवक आज बॉलीवुड बादशाह बन बैठा है। कभी रहने को सिर पर छत नहीं थी और आज मुंबई के बैंड स्टैंड में उन्होंने जन्नत बसा रखी है। पिछले दिनों शाहरुख एक ब्रिटिश रेडियो स्टेशन पर ऑडिएंस से रूबरू हुए थे। लगभग तीन घंटे वे ऑन एअर रहे और अपनी जिंदगी के कई अनुभव शेअर किए। एक सूत्र ने बताया कि 'रेडियो जॉकी तो वे नहीं हैं लेकिन रेडियो पर वे किसी प्रोफेशनल आरजे की तरह इन्ट्रेस्टिंग तरीके से बातें कर रहे थे।' सेंस ऑफ ह्यूमर तो उनका लाजवाब है ही, हाजिरजवाबी भी गजब की है। शाहरुख ने कहा '20 साल बहुत लंबा वक्त होता है लेकिन मेरे लिए तो ये फट से निकल गया।' 'मैं लकी हूं कि मुझे यह शोहरत मिली'

shahrukh khan
शाहरुख ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'मैं बहुत टैलेंटेड नहीं हूं, गुडलुकिंग भी नहीं हूं, लेकिन फिर भी आप सब ने मुझे बहुत मोहब्बत दी। मैं लकी हूं कि मुझे यह शोहरत मिली। मैंने अब तक कई गलतियां की हैं और आज भी करता हूं। थोड़ा क्रेजी भी हूं और थोड़ा संजीदा भी। अम्मी के कहे शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं। वे कहती थीं कभी निराश मत होना। हमेशा पॉजीटिव सोचना और पॉजीटिव ही करना। फरिश्ते हमेशा तुम्हारी दुआएं पूरी करेंगे। मुझे लगता है मेरे फरिश्ते तो ओवरटाइम करते हैं। अम्मी ने सिखाया कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इसीलिए मैं इतना कुछ एचीव कर पाया।' 'रात के 2 बजे करता हूं फैमिली से गपशप' एक ऑनलाइन इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा 'मैं एक किताब '20 इयर्स ऑफ ए डिकेड' लिख रहा हूं। इसे मैंने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे करने पर लिखना शुरू किया था लेकिन मुझे लगता था कि 10 साल मे मैं 20 साल के बराबर जिया हूं इसलिए मैंने इसे यह नाम दिया। अब जब 20 साल हो गए हैं तो मुझे इसका टाइटल बदलकर '40 इयर्स ऑफ ए डिकेड' रखना पड़ेगा। 10 साल और बीत गए लेकिन बुक अब भी पूरी नहीं हुई है।' शाहरुख ने यह भी बताया कि बिजी शेड्यूल की वजह से वे रात के 2 और 3 बजे फैमिली के साथ गपशप करते हैं।

shahrukh khan
'एक्टिंग करने से मैं चार्ज होता हूं' बकौल शाहरुख 'कुछ दिन पहले मैं सुहाना और आर्यन से बातें कर रहा था। उस वक्त रात के 2 बज रहे थे। मैं घर लौटा ही था और सिर में थोड़ा दर्द था। सुहाना ने मुझसे पूछा 'इतना काम करना आपको अच्छा लगता है डैडी? मैंने कहा मुझे लगता ही नहीं मैं काम पर जा रहा हूं क्योंकि मुझे एक्टिंग करना है, स्क्रीन पर गाना गाना है, डांस करना है और लोगों को हंसाना है। ये सब बातें काम जैसी फीलिंग नहीं देतीं, बल्कि मुझे चार्ज करती हैं।' '20 साल के इस सफर के लिए सबका शुक्रिया' शाहरुख ने अपने इस सफर में साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा '20 साल कब निकल गए पता ही नहीं चला। शुरुआत में मुझे लगता था कि ये मेरी मेहनत का नतीजा है, लेकिन अब मानता हूं कि कई दुआएं हैं जो असर कर रही हैं।'

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.