![]() |
| ameesha patel-deepika padukon |
फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डैब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल काफी समय से परदे पर से गायब हैं। तीन साल पहले वे फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' में नज़र आई थीं। फिर प्रोड्यूसर कुणाल घूमर के साथ उन्होंने प्रोडक्शन हाउस खोला लेकिन यहां भी उनका सिक्का चल न सका।
इतने सालों बाद आखिरकार उनके सितारे चमके और उन्हें मेगामूवी 'रेस 2' के लिए साइन किया गया। खबर है कि अमीषा फिल्म में अपने रोल से संतुष्ट नहीं हैं। वे और फुटेज चाहती थीं।
एक जानकार ने बताया 'तीन साल तक परदे से गायब रहने के बाद अमीषा को इतनी बड़ी फिल्म में मौका मिला। वे जानती थीं कि इससे उनके करियर की गाड़ी फॉरवर्ड गियर में जा सकती है जो अब तक रिवर्स में चल रही थी। वे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहती थीं। बीच में फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म छोड़ गई थीं। ऐसे में अमीषा ने तुरंत प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को फोन लगाया और कहा कि वे लीड रोल करना चाहती हैं।
लेकिन अमीषा फिल्म में महज कैमियो कर रही हैं। तौरानी अमीषा को लीड रोल नहीं देना चाहते थे। फिर दीपिका ने फिल्म में वापसी कर ली। तब भी अमीषा ने हरसंभव कोशिश की कि दीपिका का रोल उन्हें मिल जाए। उन्होंने तौरानी को यह कहकर मनाने की कोशिश की कि फिल्म 'कॉकटेल' के प्रमोशंस के लिए दीपिका फिर चली जाएंगी और फिल्म की शूटिंग पर दोबारा ब्रेक लग जाएगा। हालांकि तौरानी पर ये सभी बातें बेअसर रहीं और अमीषा को कैमियो से ही संतुष्ट होना पड़ा।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.