Home » , , » मां बनना एक सुखद एहसास : ऐश्वर्या राय बच्चन

मां बनना एक सुखद एहसास : ऐश्वर्या राय बच्चन

 बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए मातृत्व पहली प्राथमिकता है और रूपहले पर्दे पर फिलहाल लौटने का उनका कोई इरादा भी नहीं है। पिछले साल नवंबर में ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज़ की 25वीं वर्षगांठ में शिरकत करने लंदन आईं ऐश्वर्या ने कहा, 'मां बनने का एहसास काफी सुखद है, मैं इसका पूरा आनंद उठा रही हूं।'

इडवर्ड हिथ्रो होटल में रात्रि भोज के दौरान 38 वर्षीय इस पूर्व विश्व सुंदरी और उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन को देखा गया था। ऐश्वर्या के मातृत्व की जिम्मेदारियों को बांटने के सवाल पर अभिषेक ने कहा, ‘‘मैं दोषी हूं, क्योंकि मैं अपनी बेटी की नैपी बदलने के लिए बहुत वक्त नहीं दे पा रहा हूं। सारे कठिन काम वह करती है।’’ 

Aishwarya Rai Bachchan
बड़े पर्दे पर पिछली बार ऐश्वर्या ‘‘गुजारिश’’ फिल्म में नजर आई थीं। ऐश्वर्या का इरादा फिलहाल काम पर लौटने का नहीं है। ड्रीम रोल के बारे में पूछने पर वह कहती हैं, 'मैंने अब तक इस बारे में कुछ सोचा नहीं है।'

Aishwarya Rai Bachchan
इसी प्रश्न के जवाब में अभिषेक ने कहा, 'हम अपने सपने को हर रोज जीते हैं।' अभिषेक के साथ शादी को ऐश्वर्या अपने जीवन का सबसे खुशनुमा दिन बताती हैं।

वहीं वाज़ ने बताया कि सेहत को लेकर डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन को आराम करने की सलाह दी है, इसलिए वह कार्यक्रम में शरीक नहीं कर पाए। अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ जया बच्चन आई हैं, लेकिन बेटी आराध्या का ध्यान रखने के कारण वह रात्रि भोज में शामिल नहीं हो सकीं।’’ 

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित उनकी अगली फिल्म ‘‘बोल बच्चन’’ में अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। अजय देवगन के साथ काम करने को उन्होंने काफी अच्छा अनुभव बताया।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.