बैनर : इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड, कुणाल कोहली प्रोडक्शन्स
निर्माता : कुणाल कोहली, सुनील ए. लुल्ला, विक्की बाहरी
निर्देशक : कुणाल कोहली
संगीत : साजिद-वाजिद
कलाकार : शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, प्राची देसाई, नेहा शर्मा
रिलीज डेट : 22 जून 2012
![]() |
| Shahid_Priyanka |
![]() |
| Shahid_Priyanka |
![]() |
| Shahid_Priyanka |
![]() |
| Shahid_Priyanka |
तेरी मेरी कहानी में तीन अलग-अलग दौर की प्रेम कहानियां देखने को मिलेंगी। इन कहानियों से यह बताने की कोशिश की गई है कि जिससे हम बेइंतहा मोहब्बत करते हैं क्या किस्मत उसे हर जन्म में हमारा प्रेमी बनाता है क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि वे हर जन्म में एक-दूसरे के प्रेमी बने।
1960 का वर्ष है। प्रेमी हैं गोविंद और रुखसार। मुंबई में रहते हैं और एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं।
इसके बाद कहानी आती है वर्तमान में। 2012 का वर्ष है और अब कहानी शिफ्ट हो गई है लंदन में। प्रेमियों के नाम बदलकर राधा और कृष हो गए हैं।
अब कहानी जाती है लगभग सौ वर्ष पहले। 1910 का समय है। नाम बदलकर भले ही आराधना और जावेद हो गए हों, लेकिन उनके बीच प्यार वैसा ही है।
क्या एक जन्म में पैदा हुई गलतफहमी को दूसरे जन्म में दूर किया जा सकेगा? क्या ये हर जन्म में एक-दूसरे के प्रेमी बने रहेंगे, ऐसे सवालों के जवाब मिलेंगे ‘तेरे मेरी कहानी’ में।




0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.