Home » , , » फादर्स डे पर कबीर ने किया बेटे को याद

फादर्स डे पर कबीर ने किया बेटे को याद

मुंबई। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय अभिनेता कबीर बेदी ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपने दिवंगत बेटे को याद किया।

बेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, इस दिन मुझे अपने प्रतिभाशाली और संवेदनशील बेटे सिद्धार्थ की बहुत याद आ रही है। सिद्धार्थ ने अपनी स्नातक की डिग्री कार्नेगी मेलोन विश्वविद्यालय से की थी।

कबीर के बेटे की मृत्यु 26 वर्ष की उम्र 1997 में हुई थी। कबीर के पूजा और एड्म नाम के दो बच्चे और हैं। खून भरी मांग, द हीरो, मैं हूं ना, और काइट्स कबीर की मशहूर फिल्में हैं। 
kabir-bedi

kabir-bedi

वह जल्द ही प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह में नजर आएंगें। इस फिल्म में उनके अलावा अर्जुन रामपाल, अभय देओल, मनोज वाजपेयी और इशा गुप्ता भी भूमिका निभाएंगे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.