Home » , , » 3डी में होगी जिस्म 3

3डी में होगी जिस्म 3


Sunny leone

मुंबई। अभिनेत्री से फिल्म निर्देशक बनी पूजा भट्ट की जिस्म 2 भले ही अभी सिनेमाघरों में नहीं पहुंची है, लेकिन उन्होंने इस श्रृंखला के तीसरे संस्करण पर काम करना शुरू कर दिया है और वह इसे 3डी में बनाना चाहती हैं।

पूजा ने बताया, मेरी पटकथा पिछले काफी समय से तैयार है। मैं उसे अपने हिसाब से बाहर लेकर आना चाहती हूं। मैं जिस्म 3 को 3डी में बनाउंगी। एक कामुक फिल्म को 3डी में बनाना दिलचस्प होगा। उन्होंने कहा, यहां तक कि हमारी योजना जिस्म 2 को 3डी में बनाने की थी। लेकिन बाद में हमे लगा कि यह बहुत आगे की बात है।

हालांकि पूजा ने जिस्म 3 के कलाकारों के बारे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। मैं अभी फिल्म के कलाकारों के बारे कोई बात नहीं करना चाहती। हमने जिस्म 2 में लम्बाई को बढ़ाया है, इसलिए जिस्म 3 को इससे बड़ा और अच्छा होना चाहिए। यह हर लिहाज में एक कदम आगे होगी। इसकी शूटिंग अगले वर्ष शुरू हो जाएगी।

वैसे पूजा जिस्म 2 के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। फिल्म में सनी लियोन, रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म तीन अगस्त को प्रदर्शित होगी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.