Home » , » सोनाक्षी सिन्हा की उलझन

सोनाक्षी सिन्हा की उलझन




sonakshi sinha
राउडी राठौर और दबंग जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली सोनाक्षी सिन्हा अब प्रशंसकों के प्रति अपनी जवाबदारी महसूस करने लगी हैं, इसलिए वे अब अपने रोल पर और ज्यादा ध्यान देने लगी हैं। फिल्म ओह माय गॉड के लिए उन पर गो ‍गोविंद गाना फिल्माया जाना है, जिसकी कोरियोग्राफी न केवल प्रभुदेवा करेंगे बल्कि वे राउडी एक्ट्रेस के साथ डांस भी करेंगे। सोनाक्षी इस गाने के लिए अपने लुक के लिए परेशान हैं। फैशन डिजाइनिंग की डिग्री उन्हें हासिल है और उन्होंने अपने लुक का स्केच बनाकर फिल्म के प्रोड्यूसर को दिया। प्रोड्यूसर ने सोनाक्षी का काम आसान करने के सलमान के पर्सन डिजाइनर एश्ले रिबेलो से सोनाक्षी के लुक का डिजाइन तैयार करवाया। इससे सोनाक्षी की परेशानी और बढ़ गई। वे यह तय नहीं कर पा रही हैं कि वे अपनी किस लुक को फाइनल करें। उन्होंने लोगों के सामने दोनों लुक पेश कर पूछा है कि वे किसे चुने।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.