Home » , , , » कटरीना हैं बेहद मेहनती: सलमान खान

कटरीना हैं बेहद मेहनती: सलमान खान


Web developer and designer

यश चोपड़ा की आने वाले फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान और कटरीना कैफ साथ काम कर रहे हैं और सलमान कटरीना की कड़ी मेहनत के लिए उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

मुंबई में फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट पर पहुंचे सलमान खान कहते हैं, "कटरीना बेहद मेहनती हैं. एक गाने के लिए पांच-छह दिनों तक रिहर्सल करती रहती हैं आज वो जो भी हैं अपनी कड़ी मेहनत की वजह से हैं." फिर हंसते हुए वो कहते हैं, "मुझे मेहनत की ज़रूरत नहीं है. मेरे पास तो टैलेंट है."

Salman khan and katrina kaif

यशराज बैनर के साथ काम करने के अनुभव पर सलमान कहते हैं, "ये बहुत अच्छी फीलिंग है. मेरे पिता सलीम ने यश जी के साथ बहुत काम किया. तो उनके साथ मेरा पुराना रिश्ता है." उल्लेखनीय है कि सलमान के पिता सलीम ने, जावेद अख्तर के साथ मिलकर यश चोपड़ा की कई फिल्मों का स्क्रीनप्ले और कहानी लिखी है. सलीम-जावेद की जोड़ी ने दीवार, काला पत्थर और त्रिशूल जैसी फिल्मों की कहानी लिखी.

मौके पर मौजूद कटरीना से जब सलमान की शादी पर सवाल किया गया तो कटरीना ने कहा, "अपनी शादी का फैसला सिर्फ और सिर्फ सलमान ही ले सकते हैं और कोई नहीं." सलमान ने कहा, "आमिर खान भी मेरी शादी के पीछे पड़े हुए हैं. पता नहीं क्यों लोगों को मेरी शादी की इतनी चिंता है."

यशराज बैनर के तले बन रही फिल्म एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के प्रोमो को पाकिस्तान में दिखाने पर रोक लगा दी गई थी. तर्क दिया गया था कि फिल्म पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की छवि ग़लत ढंग से पेश कर रही है. सलमान खान ने कहा कि एक था टाइगर पाकिस्तान विरोधी कतई नहीं है.

Tours and travels
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.