रितिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम हीरो में से एक हैं तो करीना कपूर की सुंदरता का भी कोई जवाब नहीं। दोनों की जोड़ी बेहद अच्छी लगती है इसके बावजूद पिछले नौ वर्षों से दोनों ने साथ कोई फिल्म नहीं की। रितिक-करीना की साथ की गई आखिरी फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं थी, जो वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा दोनों ने करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ काम किया। अब करण जौहर ही दोनों को एक साथ अपनी आगामी फिल्म में प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि करण के चेले करण मल्होत्रा ने स्क्रिप्ट लिख ली है और करीना कपूर को सुना भी दी है। करण द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए करीना ने हां कह दी है। स्क्रिप्ट की डिमांड है कि हीरो की भूमिका रितिक रोशन करें। करीना कपूर को रितिक के साथ फिल्म करने में कोई आपत्ति नहीं है। करण अब रितिक को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
![]() |
hrithik roshan |
![]() |
kareena kapoor |
साथ क्यों नहीं करते फिल्म?
रितिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में बतौर नायिका करीना कपूर को ही लिया गया था। दस-पन्द्रह दिनों की शूटिंग के बाद करीना को फिल्म से हटा दिया गया। इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी तो नहीं दी गई, लेकिन कहा जाता है कि रितिक-करीना एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। यह बात रितिक के पिता राकेश रोशन को पसंद नहीं आई। उस वक्त रितिक का रोमांस सुजैन से चल रहा था। बात आगे नहीं बढ़े इसलिए राकेश ने करीना को फिल्म से हटाने में ही भलाई समझी।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.