Home » » कश्मीर की वादियों में शाहरुख खान

कश्मीर की वादियों में शाहरुख खान


निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने तीन दशक बाद एक बार फिर कश्मीर की वादियों का रूख किया है और वे शाहरुख खान के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग यहां कर रहे हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। यश चोपड़ा ने 1976 में अमिताभ बच्चन और राखी के साथ ‘‘कभी कभी’’ फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की थी। उसके बाद कश्मीर में आतंकवाद के कारण उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए विदेशी स्थानों का चयन किया।शाहरुख खान श्रीनगर के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के लिए रवाना हो गए। वह लद्दाख में अपना शूटिंग कार्यक्रम समाप्त करके यहां आए हैं। चोपड़ा के एक निकटवर्ती सूत्र ने बताया कि शाहरूख आठ से दस दिन तक घाटी में शूटिंग करेंगे। सूत्र ने बताया कि चोपड़ा, उनकी पत्नी पामेला और पुत्र आदित्य कश्मीर पहुंच चुके हैं और करीब 100 लोगों के शूटिंग दल के साथ पहलगाम में डेरा जमाए हुए हैं। चोपड़ा उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग पर्यटन स्थल के अलावा डल झील पर भी शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख ने सेना के बम निष्क्रिय विशेषज्ञ की भूमिका निभाई है। उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से यश चोपड़ा ने आठ वर्ष के बाद एक बार फिर निर्देशन का काम हाथ में लिया है । उन्होंने ए आर रहमान और गुलजार की अवॉर्ड विजेता जोड़ी को भी फिल्म के लिए साइन किया है। फिल्म को 13 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.